पुलिस ने स्मैक व तमंचे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, मुकदमा दर्ज कर भेजे गए जेल
हरिद्वार । नगर कोतवाली पुलिस ने स्मैक व तमंचे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि रोड़ी बेलवाला चैकी प्रभारी पवन डिमरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बंगाली बस्ती बंधे वाली सड़क रोड़ी बेलवाला में स्मैक बेचने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने दबिश देते हुए मुखबिर के बताए अनुसार सोनू पाल पुत्र राजपाल निवासी ग्राम व थाना बरोड़ा जिला करनाल हरियाणा हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी सर्वानंद घाट खड़खड़ी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 635 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है। दूसरी तरफ शिवमूर्ति चैक के पास चेकिंग के दौरान एसआई अजय कृष्ण ने वाल्मीकि चैक की ओर से आ रहे एक व्यक्ति पर संदेह होने पर जब उसे पूछताछ के लिए रोका तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर चित्रा टॉकीज के पास वाली गली में उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक एक तंमचा व दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम रवि सैनी पुत्र विजय सिंह निवासी चक्की वाली गली भटावली सिविल लाइन मुरादाबाद बताया। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट में मुकद्मा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।