मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हरिद्वार जनपद के स्कूलों का कल अवकाश, आदेश जारी
हरिद्वार । जिले में शुक्रवार को सीबीएसई औराई आईसीआईसी से संबंध विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया है। मौसम विभाग द्वारा जा रही है लौट के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा यह आदेश जिले के स्कूलों को जारी किया गया है। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिले में शिक्षा विभाग द्वारा लगातार दूसरे दिन बच्चो के अवकाश करने के आदेश जारी किये गए हैं।

मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार आनंद भारद्वाज द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि मौसम विभाग द्वारा जा रही चेतावनी के दृष्टिगत जनहित में जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा समस्त सरकारी, गैर सरकारी, वित्तविहीन सीबीएसई, आसिएसई स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया है। साथ ही इन आदेशों का कड़ाई से पालन करने के आदेश भी दिए गए हैं। वहीं कड़ाके की ठंड में माना जा रहा है कि यह अवकाश औऱ भी बढ़ सकते हैं।