उत्तराखंड में 26 जून से भारी वर्षा की संभावना, दो दिन और देरी से दस्तक दे सकता है मानसून
देहरादून । उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 28-29 जून को मानसून के दस्तक देने की उम्मीद जताई है। हालांकि, इससे पहले ही 26 जून से प्रदेश में वर्षा का क्रम तेज हो सकता है। फिलहाल, पिछले दो दिन से प्रदेश में मौसम सामान्य बना हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में तेज धूप खिल रही है और तापमान में भी वृद्धि हुई है। गुरुवार को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। मैदान से लेकर पहाड़ तक चटख धूप खिली रही। कुछ जगहों पर बादल जरूर छाए रहे, मगर वर्षा नहीं हुई। मैदानी जिलों में चटख धूप खिलने से तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम सुहावना बना हुआ है। अभी अगले दो दिन तक मौसम में विशेष परिवर्तन आने की उम्मीद नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद रविवार से प्रदेश में वर्षा का क्रम तेज हो सकता है। कुमाऊं में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बौछारें पडऩे और तेज हवा चलने की भी संभावना है। साथ ही 28 या 29 जून को मानसून के दस्तक देने की उम्मीद है। इससे पहले 26 जून से मानसून के दस्तक देने की संभावना जताई जा रही थी।