शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का सम्मान, कहा शिक्षक हित के लिए मजबूती से कार्य करेंगे पदाधिकारी
रुड़की । उत्तराखंड प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ हरिद्वार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का विधायक प्रदीप बत्रा ने मालाएं पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि पदाधिकारी शिक्षक हित के लिए मजबूती से कार्य करेंगे। उत्तराखंड प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ हरिद्वार के चुनाव में पवन सैनी जिला अध्यक्ष बने। जिनका स्वागत कैंप कार्यालय पर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया। स्वागत उपरांत प्रदीप बत्रा ने कहा कि शिक्षक संघ लगातार छात्र और शिक्षकों के समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाता है तथा उनका समाधान करता है।इस तरह से काफी सक्रियता भूमिका निभाते हुए शिक्षक संघ लगातार सक्रिय हैं शिक्षा के क्षेत्र में क्या अच्छा हो सकते हैं तथा हमारे देश को बेहतर छात्र मिल सके इसके लिए लगातार शिक्षक पूर्ण तरीके से कार्यरत हैं। विधायक द्वारा शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर किरण पाल सिंह,जिला महामंत्री अखलाक अहमद, कोषाध्यक्ष मनीष कौशिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण शर्मा, संरक्षक मनोज धीमान, ब्लॉक अध्यक्ष समेत काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।