रश्मि चौधरी को कांग्रेस किसान प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी, बोलीं किसान हित में हर स्तर पर लड़ी जाएगी लड़ाई
रुड़की । महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती रश्मि चौधरी को किसान कांग्रेस का प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है।किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी ने रश्मि चौधरी को किसान कांग्रेस का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त करते हुए उन्हें मनोयन पत्र दिया।उन्हें दिए गए मनोनयन पत्र में प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने आशा व्यक्त की कि पार्टी की रीती-नीतियों को मजबूत करने के साथ ही श्रीमती रश्मि चौधरी किसान हित की रक्षा के लिए भी कार्य करेंगी।प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त होने पर श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि वह संगठन के विभिन्न पदों पर रहते हुए जहां रात-दिन पार्टी की सेवा कर रही हैं,वहीं उन्होंने किसानों के हितों की भी लड़ाई लड़ी है और उनका प्रयास रहेगा कि वह पार्टी को मजबूत करने के साथ ही किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए भी कार्य करें।