संतों के साथ शाही स्नान में शामिल नहीं होंगे गृहस्थ: संजय गुंज्याल, अंतिम शाही स्नान को लेकर आईजी मेला ने व्यवस्थाओं को लेकर राजपत्रित अधिकारियों की ऑनलाइन ब्रीफिंग की
हरिद्वार । चैत्र पूर्णिमा के अंतिम शाही स्नान को लेकर आईजी मेला संजय गुंज्याल ने व्यवस्थाओं को लेकर राजपत्रित अधिकारियों की ऑनलाइन ब्रीफिंग की गई। आईजी ने बताया कि सभी अखाड़ों के शाही जुलूस में गृहस्थों को शामिल नहीं होने दिया जाएगा। संतों ने आश्वासन भी मेला प्रशासन को किया है। सोमवार को ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान आईजी मेला संजय गुंज्याल ने सभी अखाडों के पदाधिकारियों से हुई वार्ता के प्रमुख बिंदुओं के बारे पुलिसकर्मियों को बताया। उन्होंने बताया कि अखाड़ों के द्वारा अपने शाही स्नान के दौरान 50 से 100 साधु-संतों को ही सम्मिलित किया जाएगा। वाहनों की संख्या भी बेहद सीमित रहेगी। इसके अलावा सभी अखाड़ों के द्वारा अपने शाही जुलूस में गृहस्थों को शामिल नहीं किये जाने का आश्वासन भी दिया गया है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेसन और कोविड-19 की गाइड लाइन का पूरा पालन कराया जाएगा।