कोविड का इलाज समय से शुरू करना बहुत आवश्यक: रविशंकर, एचपीसीएल ने प्रशासन को सौंपी सीआरपी टेस्टिंग किट
हरिद्वार । जिलाधिकारी सी रविशंकर ने गुरुवार को राव फिलिंग स्टेशन, सिडकुल में वैक्सीनेशन कैंप और सीआरपी टेस्टिंग किट सौंपे जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड का इलाज समय से शुरू करना बहुत आवश्यक है। जरा सा भी देरी करने पर कोविड के मरीज के इलाज में जटिलतायें बढ़ती जाती हैं। उन्होंने कहा कि सीआरपी किट की कोविड के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। यह डिवाइस दो मिनट में मरीज किस स्थिति में है, उसकी जानकारी बता देती है। उसी से कोविड से पीड़ित व्यक्ति का इलाज शीघ्र शुरू हो जाता है तथा यह किट लोगों की जान बचाने में मददगार होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड के संक्रमण की दर कम है। लेकिन हमें फिर भी वैक्सीनेशन और पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।