एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एचआरडी मंत्री का फूंका पुतला, सितंबर में विश्वविधालयों को परीक्षा के निर्देश से खफा कार्यकर्ता, कहा इस फैसले से छात्र-छात्राओं का पूरा सत्र हो जाएगा बर्बाद

रुड़की । एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एचआरडी मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला किया तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रुड़की मालवीय चौक पर आयोजित प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्रीय मंत्री निशंक ने विश्वविद्यालयों को सितंबर में फाइनल परीक्षा करवाने का फरमान सुनाया है एनएसयूआई उसका विरोध करती है। क्योंकि मंत्रालय के इस फैसले से छात्र-छात्राओं का पूरा सत्र बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा बिना शैक्षिक पाठ्यक्रम पूर्ण करवाए परीक्षा लेना उचित नहीं है। सचिन चौधरी ने कहा करोना महामारी में आज देश में प्रतिदिन जहां लगभग पच्चीस हजार मरीज मिल रहे हैं यह स्थिति में सितंबर आते-आते और भयानक हो जाएगी और यह छात्र छात्राओं के खिलाफ होगा। सचिन चौधरी ने कहा कि जब देश में संसद व विधानसभा जहां की चंद जनप्रतिनिधि होते हैं उसका संचालन भी नहीं किया जा सकता तो ऐसी स्थिति में एक ही विश्वविद्यालय में जहां हजारों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं उनकी परीक्षा करवाने का कैसे सोचा जा सकता है। छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों के जीवन को जोखिम में डालना कहां की अकल मंदी है इस आदेश का एनएसयूआई हरिद्वार पुरजोर विरोध करती है। इस मौके पर भारत त्यागी ,विशाल कुमार, मलिक त्यागी ,रवि कुमार, रविंद्र तोमर, विशाल चौधरी, गौतम चौधरी, इकबाल, उज्जवल पँवार, कोशिंदर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share