आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती अंजली सैनी, सीबीएसई 12वीं में प्राप्त किए 91.2 प्रतिशत अंक, माता-पिता व गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय
हरिद्वार । सोमवार को सीबीएसई के इंटर के घोषित परिणाम में बाल मंदिर सेनियर सेकंडरी स्कूल हरिद्वार की अंजली सैनी ने 91.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सोमवार को परिणाम घोषित हुआ तो मेधावियों के चेहरे खिल उठे।अंजली सैनी के घर में शिक्षकों और रिश्तेदारों सहित जान-पहचान वालों का बधाई देने के लिए तांता लग गया। छात्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों एवं परिजनों को दिया है। अंजली सैनी ने बताया कि वे भविष्य में आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य शशि चौपड़ा ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है।