लक्सर के सोंपरी गांव में छापा मारकर पकड़ी अवैध कच्ची शराब, 30 लीटर अवैध शराब, शराब बनाने वाले उपकरणों सहित एक को किया गिरफ्तार
लक्सर । रायसी चौकी की पुलिस ने कच्ची शराब बनाने की सूचना पर सोंपरी गांव के पास छापा मारा। मौके से पुलिस ने एक व्यक्ति को 30 लीटर शराब, लाहन व शराब बनाने वाले उपकरणों सहित गिरफ्तार किया है। उधर, कोतवाली के दो सिपाहियों ने भी दस लीटर कच्ची शराब ले जा रहे एक युवक को पकड़ा है। लक्सर की रायसी चौकी प्रभारी ब्रजपाल सिंह को गत दिवस मुखबिर ने सूचना दी थी कि क्षेत्र के गांव सोंपरी के पास खेत में कच्ची शराब बनाई जा रही है। सूचना पर चौकी प्रभारी ने सिपाही तरसेम सिंह, सतेंद्र कुमार व होमगार्ड मुकेश कुमार के साथ देर रात मौके पर छापेमारी की। छापे के दौरान वहां सोंपरी गांव का तेजपाल पुत्र ननवा शराब बनाता मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मौके से 30 लीटर कच्ची शराब, करीब चार सौ लीटर लाहन व शराब बनाने के कई उपकरण भी बरामद किए हैं। नमूना रखने के बाद पुलिस ने बाकी का सारा लाहन नष्ट कर दिया। चौकी प्रभारी ने आरोपी तेजपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, सिपाही गंगा सिंह व गंभीर चौहान देर रात गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केन लेकर पैदल जा रहे युवक अरुण पुत्र हौरी निवासी रंजीतपुर को रोककर पूछताछ की तो पता चला कि केन में 5 लीटर कच्ची शराब है। उसके खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।