रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने शुरू कराया रोड पर डामरीकरण का कार्य, कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए
शिवालिक नगर । रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने मंगलवार को त्रिमूर्ति नगर से शिवालिक नगर एस क्लस्टर तक बन रही रोड का डामरीकरण का कार्य शुरू कराया । इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। सड़क कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि इस सड़क से लोग होकर सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचते हैं। इसलिए कार्य में तेजी लाने की जरूरत है। क्षेत्र के विकास में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए दिल खोलकर बजट उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे क्षेत्र की तस्वीर लगातार बदलती जा रही है। इस मौके पर शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष अमरीश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल वशिष्ठ, उपाध्यक्ष पवनदीप, सोशल मीडिया प्रभारी गौरव पुंडीर, चमन चौहान, तुषार गौड, पंकज चौहान, अमित पाठक, उमेश पाठक, संदीप राठी, मीडिया प्रभारी शशि भूषण चौधरी गौरव कपिल आदि मौजूद रहे।