दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड होगी आमने-सामने, इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना दूसरी पारी के दौरान मुश्किल हो सकता है, भारतीय कप्तान रोहित, कोहली, अय्यर और गिल पर रहेगी सभी की निगाहें
टीम इंडिया रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेलेगी। भारत का इस मुकाबले में न्यूजीलैंड से सामना होगा। फैंस घर बैठे इस मुकाबले को देख सकेंगे। वे टीवी या मोबाइल फोन पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच लाइव देख सकेंगे। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वहीं न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
भारतीय टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलेगी। टाइम्स नाउ की एक खबर के मुताबिक भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए पिच चुन ली गई है। भारत और पाकिस्तान मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच को फाइनल के लिए भी चुना गया है। इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना दूसरी पारी के दौरान मुश्किल हो सकता है।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच रविवार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को जियो हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके साथ ही टीवी पर भी मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स या स्पोर्ट्स 18 चैनल का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। फाइनल मैच की कमेंट्री हिन्दी और इंग्लिश समेत कई भाषाओं में सुनी जा सकेगी।
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं। कोहली ने 4 मैचों में 217 रन बनाए हैं। वहीं श्रेयस अय्यर ने 4 मैचों में 195 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने 157 रन बनाए हैं। अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो टीम के लिए मोहम्मद शमी टॉप पर हैं। शमी ने 4 मैचों में 8 विकेट झटके हैं। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 2 मैचों में 7 विकेट झटके हैं।