विभिन्न धर्म और संस्कृतियों को समेटे हुए भारत देश दुनिया का अनूठा भूभाग है: सुशील राठी, लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर में किया गया ध्वजारोहण, धूमधाम से मनाया आजादी का पर्व

मंगलौर । लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिo मंगलौर, जिला सहकारी बैंक लिo, क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिo मंगलौर, जिला श्रम एवं निर्माण सहकारी संघ लिo हरिद्वार, सहकारी संघ लिo मंगलौर, बहुउद्देशीय मंगलौर किसान सेवा सहकारी समिति लिo (पूर्वी) में ध्वजारोहण कर धूमधाम से आजादी का पर्व मनाया गया। गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी चैयरमैन प्रतिनिधि एवं निदेशक सुशील राठी ने स्वतंत्रता दिवस पर पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि यह अच्छा संदेश है। हमें ध्वजारोहण के साथ-साथ पौधारोपण भी करना चाहिए। इससे हमारा पर्यावरण शुद्ध रहेगा।

उन्होंने कहा कि विभिन्न धर्म और संस्कृतियों को समेटे हुए भारत देश दुनिया का अनूठा भूभाग है। आजादी के महान पर्व पर सभी इसे एक दूसरे से मिलकर इसे मनाना चाहिए। देश से कोरोना का खात्मा हो यही कामना है। कोरोना और डेंगू के प्रति सभी को जागरूक होकर एक अभियान चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही देश कोरोना मुक्त हो जाएगा। इस मौके पर बृजपाल सिंह, राजदीप सिंह, सईद अहमद, प्रेम सिंह, ओमपाल सिंह, अनिल कुमार, जय सिंह, राजवीर सिंह,अजय कुमार, नानकचन्द, अंकित गुप्ता विजय प्रताप आदि मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *