नगर निगम क्षेत्र में हो रहे नालों की सफाई कार्यों का मेयर ने किया निरीक्षण, कहा तमाम खतरों के बावजूद दिन-रात कार्य कर रहे हैं सफाई कर्मी, जलभराव की समस्या का होगा पूर्ण रूप से समाधान
रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम क्षेत्र में हो रहे हैं नाले सफाई कार्यों का निरीक्षण किया।मोहनपुरा,साउथ सिविल लाइन तथा सोलानीपुरम में नाले सफाई कार्यों का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि नगर के सभी नालों की सफाई कार्यों को बड़ी तेजी से कराया जा रहा है,क्योंकि बरसात शुरू होने में अब समय कम है।उनका प्रयास है कि वर्षा ऋतु में नगर में विगत अनेक वर्षों से जो जलभराव की समस्या बनी हुई है उसका शीघ्र निदान हो सके।उन्होंने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मी पूरी मेहनत तथा दिन-रात एक करके इस कार्य को करने में लगे हुए हैं एवं नालों से निकल रहा भारी मात्रा में सिल्ट भी तत्काल उठाकर नगर निगम के डंप जोन में डाला जा रहा है।नगर निगम जलभराव की समस्या को लेकर पूरी तरह गंभीर है तथा उनकी ओर से प्रयास है कि इस बार नगर निगम क्षेत्र में जलभराव की समस्या से क्षेत्र की जनता को परेशानी ना उठाना पड़े।