कोरोना की रोकथाम के लिए व्यापारियों ने सप्ताहिक बंदी को सफल बनाने का आह्वान किया, अध्यक्ष ने कहा घरो व अपने प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का रखना चाहिए विशेष ध्यान
हरिद्वार । सुभाष नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव वर्मा ने व्यापारियों से चर्चा करते हुए कोरोना की रोकथाम को सफल बनाने के लिए सभी व्यापारियों से सप्ताहिक बंदी को सफल बनाने पर जोर दिया। व्यापारियों को कोरोना वायरस की रोकथाम के प्रति जागरूक करते हुए संजीव वर्मा ने कहा कि वायरस की रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन ने जो दिशा निर्देश तय किए हैं। सभी व्यापारियों को निर्देशों का पालन करते हुए साप्ताहिक बंदी का पालन करते हुए कोरोना की रोकथाम में प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। संजीव वर्मा ने कहा कि घरो व अपने प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारजन यदि घरों से बाहर जाते हैं तो मूंह पर मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। उन्होंने कहा कि व्यापारी लगातार प्रशासन का सहयोग करता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक बंदी को सफल बनाने के लिए सभी को प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। निर्धारित समयानुसार ही अपनी दुकानों को खोलें। संजीव वर्मा ने प्रशासन से भी अपील की कि व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं होनी चाहिए। व्यापारी हमेशा ही प्रशासन को सहयोग देता चला आ रहा है। जीतू चौधरी व भारत रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते व्यापारी अपने रोजगार से टूट चुका है। प्रशासन को व्यापारियों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक बंदी के दौरान प्रशासन को बाजार में सेनेटाइजर अभियान चलाना चाहिए। इस अवसर पर हरप्रीत सिंह, शिवदत्त शर्मा, पवनदीप, राधेश्याम वर्मा, बलजोर कुमार, गौरव कुमार, नीतिश कुमार, विपिन सैनी, विकास सैनी, संजीव, गोपाल, संजय गोयल, रोहित कुमार, दानिश, रहमान, राजकुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे।