ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने किया एफसीआई गोदाम का निरीक्षण, स्टॉक और रजिस्टर का करवाया मिलान
रुड़की । जेएम अभिनव शाह ने भारतीय खाद्य निगम के गोदाम पर छापा मारकर अनाज के स्टॉक और रजिस्टर का मिलान करवाया। उन्होंने गोदाम के स्टॉक और वितरण प्रणाली के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जेएम अभिनव शाह, एसडीम विजय नाथ शुक्ला के साथ गोदाम पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले गोदाम में मौजूद स्टॉक से संबंधित दस्तावेजों को देखने के साथ ही वितरण प्रणाली के बारे में जानकारी ली। गोदाम में रखे स्टॉक का भी निरीक्षण किया।जेएम ने पत्रकारों को बताया कि वह सामान्य निरीक्षण के लिए आए हैं। यहां सभी तरह की जांच की जा रही है। अगर कोई कमी मिलेगी तो उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों हुए हंगामे और यहां के कर्मचारियों पर लग रहे आरोपो के बारे में कहा कि इस मामले में अलग से जांच प्रस्तावित है। विभागीय स्तर पर भी जांच की जाएगी।