इकबालपुर शुगर मिल ने मार्च माह का पूरा भुगतान किया, आठ करोड़ रुपए का भुगतान गन्ना समिति को भेजा
रुड़की । इकबालपुर शुगर मिल ने मार्च माह तक के गन्ने का बकाया करीब आठ करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना समिति को भेज दिया है। समिति के सचिव सूज्यास नवानी ने बताया कि मिल की ओर से मिली रकम किसानों के बैंक खातों में भेज दी गई है।