ज्वालापुर में धू-धू कर जली लग्जरी कार, दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू, कोटद्वार शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे रुड़की निवासी

हरिद्वार । ज्वालापुर जुर्स कंट्री के पास एक लग्जरी कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही पल में कार धू-धू कर पूरी तरह जलने लगी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के मुताबिक बुधवार को रामनगर रुड़की निवासी सुनील अपने पिता ओमप्रकाश, माता सुशीला, पत्नी बबीता और बहन सविता के साथ रुड़की से कोटद्वार शादी समारोह में शामिल होने निकले थे। दोपहर करीब सवा दो बजे जैसे ही वह ज्वालापुर क्षेत्र के जुर्स कंट्री पर पहुंचे तो अचानक उनको कुछ जलने की बू आई। उन्होंने कार से नीचे उतर कर देखा तो बोनट के अंदर आग लग रही थी। वो कुछ समझ पाते, इससे पहले ही कार के अंदर रखी बैटरी में सॉर्ट सर्किट होने से कार जलने लगी। और कार कुछ ही देर में धू धू कर पूरी जल उठी। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। पुल पर कार जलते ही वहां से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार लोग समय से नीचे उतर गए। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि सॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा होने की बात सामने आ रही है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share