विधायक उमेश कुमार के तत्वाधान में 21 गरीब कन्याओँ का हुआ कन्यादान, भाई और पिता की निभाई जिम्मेदारी

रुड़की। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पहाड़ परिवर्तन समिति के तत्वाधान में लक्सर में 21 गरीब निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने विधायक बनने से पूर्व ही अपने घोषणापत्र में स्पष्ट किया था कि विधायक के रूप में उन्हे मिलने वाली तनख्वाह से वो गरीब और निर्धन कन्याओं का विवाह करवाएंगे। इसी कड़ी में पूर्व में भी उनके द्वारा 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया गया वहीं आज 21 कन्याओँ का विवाह सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे इन बेटियों का कन्यादान करने का मौका मिला है। विधायक उमेश कुमार ने यहाँ एक भाई और एक पिता की भूमिका निभाते हुए कन्याओँ का विवाह सम्पन्न करवाया। इस पूरे विवाह समारोह में कौमी एकता की एक बड़ी मिशाल देखने को मिली जहाँ एक तरफ पंडितो द्वारा मंत्रोउच्चार किया गया वही दूसरी और मुफ़्ती द्वारा निकाह पढ़ा जा रहा था। इस पूरे समारोह में जहाँ हरिद्वार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हुए वहीं अन्य कई पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों ने भी यहाँ आकर वर वधू को आश्रिवाद दिया। यहां 16 हिन्दू और 5 मुस्लिम कन्याओं की शादी सम्पन्न हुई। इस पूरे कार्यक्रम में पहाड़ परिवर्तन समिति की पूरी टीम ने शिद्द्त के साथ लगातार अपना योगदान दिया। समिति की राष्ट्रीय संयोजिका सोनिया शर्मा ने कहा कि अब जल्द ही हरिद्वार में 51 निर्धन कन्याओं के विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विधायक उमेश कुमार उत्तराखंड के इतिहास में पहले ऐसे विधायक हैं जो विधायक बनने के बाद से ही अपनी विधायकी की तन्खावह से निर्धन कन्याओँ के विवाह से लेकर अन्य सामजिक कार्यो में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share