नगर निगम की टीम ने पॉलिथीन का उपयोग करने व गंदगी फैलाने वालों के चालान किए, मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए मांगा जन सहयोग
रुड़की । मेयर गौरव गोयल, नगर आयुक्त श्रीमती नूपुर वर्मा व सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट द्वारा नगर निगम की एंटी लेटरिंग टीम को रुड़की शहर में गंदगी व पॉलिथीन के लिए चालान के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम रुड़की की एंटी लेटरिंग टीम ने पठानपुरा, आजाद नगर, रामनगर में रेहड़ी वालों से पॉलिथीन बरामद कर उनके चालान किए गए। जिन दुकानदारों के द्वारा साफ सफाई नहीं रखी गई है । उनके गंदगी के कारण चालान किए गए हैं। नगर आयुक्त श्रीमती नूपुर वर्मा ने बताया कि कोरोना बीमारी के चलते लॉकडाउन होने के कारण शहर में पॉलिथीन का प्रयोग बढ़ गया था। जिसको देखते हुए एंटी लेटरिंग टीम के द्वारा पॉलिथीन व साथ ही डेंगू को ध्यान में रखते हुए गंदगी के लिए भी चालान किए जा रहे हैं। रुड़की शहर को साफ व स्वच्छ रखना हम सब शहर वासियों की जिम्मेदारी है। एंटी लेटरिंग टीम द्वारा 20 चालान किए गए। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा और रेहडी वाले हो या दुकानदार यदि कोई पॉलिथीन का उपयोग करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने हिदायत दी है कि प्रत्येक रेहडी वाला व्यवस्थित ढंग से ही रेहडी लगाए। जहां पर रेहडी लगाई जा रही है वहां पर गंदगी न फैलने दी जाएं।