भाजपा में वापसी पर हरिद्वार में मेयर गौरव गोयल का हुआ स्वागत, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई, कहा गौरव गोयल के भाजपा में आने से पार्टी होगी और मजबूत
हरिद्वार । भाजपा परिवार में वापसी पर रुड़की के मेयर गौरव गोयल का हरिद्वार जिला उपाध्यक्ष संदीप गोयल के कार्यालय पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मेयर गौरव गोयल को बधाई और शुभकामनाएं दी। मेयर गौरव गोयल ने कहा है कि वह कभी भी मन से भाजपा से अलग हुए ही नहीं। वह भाजपा में रचे बसे हैं और भाजपा विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम निरंतर उनके द्वारा किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान और अन्य तमाम मंत्रियों भाजपा विधायकों की तारीफ की । हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग ,नितिन गौतम जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ,अनिल अरोड़ा जी जिला उपाध्यक्ष भाजपा ,प्रेम शंकर पिंकी जी हिमांशु राजपूत सचिन शर्मा, विकास प्रधान, अतुल गोयल आदि ने मेयर गौरव गोयल का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। रुड़की पहुंचने पर मेयर गौरव गोयल कई जगह पर स्वागत किया गया।