भगवानपुर में सोमवार को बंद रहेंगे बाजार, व्यापार मंडल की बैठक में लिया गया फैसला
भगवानपुर । व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें साप्ताहिक बन्दी व कोरोना के बचाव के सुझाव रखे गए। साथ ही सदस्यता पूर्ण होने के बाद चुनाव कराने की भी सहमति बनाई गई। कस्बे के ब्लॉक सभागर में प्रांतीय व्यापार मंडल के जिले के पदाधिकारियों जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण, महामंत्री विश्वतोष, सुरजीत सिंह ने कस्बे के व्यापारियों की एक समिति बनाई। जिसमे सुनील बंसल, रोबिन कौशिक, भूरा, श्रवण कुमार, तजम्मुल व रियासत को चुना गया। समिति चुनाव होने तक व्यापारियों की समस्या समाधान का कार्य करेगी। सभी की सहमति से प्रत्येक सोमवार के दिन दुकाने बन्द करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित कस्बा व्यापारियों में मांगे राम सैनी, संजय, विशाल गुप्ता, कमल अग्रवाल, शाहनवाज, मो. इसरार नदीम, नसीम, लोकेश, नसीम, हर्ष गुप्ता, मोहित गोयल आदि के नाम प्रमुख हैं।