जिपं निधि से निर्माण कार्यों का मेयर गौरव गोयल ने किया शिलान्यास, कहा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य
रुड़की । पनियाला स्थित गौशाला सभा में मुख्य द्वार एवं अन्य कार्यों का शिलान्यास मेयर गौरव गोयल ने फीता काटकर किया। रुड़की के समीप पनियाला में जिला पंचायत निधि से करीब 20 लाख के निर्माण कार्यों का शिलान्यास मेयर गौरव गोयल और जिला पंचायत सदस्य सपना वाल्मीकि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उन्होंने कहा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है।उन्होंने कहा कि निरन्तर विकास की गति को आगे बढ़ाना और जनहित के कार्यों को गति देना उनका उद्देश्य हैं। जिला पंचायत सदस्य सपना बाल्मीकि ने बताया कि करीब 20 लाख की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया गया है। जिसमें गौशाला का मुख्य द्वार, सभागार, दुर्गा माता मंदिर में टाइल्स कार्य और हैंडपंप आदि का कार्य प्रमुख है। इस अवसर पर सुखमिंदर वाल्मीकि, गौशाला सभा के अध्यक्ष एचएम कपूर, कोषाध्यक्ष प्रमोद गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू, अभिषेक चन्द्रा, इंद्र बधान, राजकुमार उपाध्याय, नरेंद्र प्रजापति, राजकुमार उपाध्याय, रणवीर सिंह, मनोज राणा, पल्टू राम, सतेंद्र गोयल, विकास राणा, किशन सिंह, बबलू पाल आदि रहे।