शहीद चंद्रशेखर प्रतिमा का विवाद समाप्त, मेयर गौरव गोयल ने किया भूमि पूजन, बोले शहीद चंद्रशेखर की मूर्ति स्थापना राजनीतिक मुद्दा नहीं, शहरवासियों की जनभावना

रुड़की । शहीद चंद्रशेखर प्रतिमा का लंबे समय से चला आ रहा विवाद आज मेयर गौरव गोयल द्वारा भूमि पूजन के साथ समाप्त हो गया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि शहीद चंद्रशेखर की मूर्ति स्थापना राजनीतिक मुद्दा नहीं था,बल्कि यह नगर वासियों की राष्ट्रभक्ति और देश प्रेम देशप्रेम से जुड़ा मामला था।उन्होंने कहा कि नगर की जनता की भावनाओं के अनुरूप आज मंगलवार के दिन शहीद चंद्रशेखर को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके स्मरण स्थल को सुंदर और भव्य रूप में पुनः स्थापित करने के लिए भूमि पूजन किया गया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि चुनाव पूर्व उन्होंने नगर की जनता से वादा किया था कि शहीद चंद्रशेखर का शहीद स्थल सुंदर एवं भव्य रूप में विकसित किया जाएगा,जिसके फलस्वरूप आज उन्होंने शुभलग्न निकलवा कर भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा।उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग इस मुद्दे पर राजनीति करके शासन व प्रशासन को भ्रमित कर रहे थे,जिससे शहीद स्थल का कार्य बाधित था।मेयर गौरव गोयल ने कहा नगर निगम की ओर से ऐसा ऐतिहासिक शहीद स्थल विकसित किया जाएगा,जिसे नगर की जनता याद रखेगी और शहीद चंद्रशेखर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर भी मिलेगा।इस अवसर पर पार्षद शक्ति राणा व वीरेंद्र गुप्ता,जेपी शर्मा,पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक,सुनील साहनी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष,शोभित गौतम, विभोर अग्रवाल,अनुराग कौशिक,टोनी गंगाभक्त, आदेश सैनी,आलोक सैनी, राहुल कश्यप,अनुराग कौशिक,सार्थक गोयल, नीरज अग्रवाल,विनीत पूरी, शिवम अग्रवाल,इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।पंडित जगदीश पैन्यूली,पंडित राजकुमार शर्मा व पंडित राजेश पराशर अनंत द्वारा चतुर्दशी पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा पुनः स्थापित करने के लिए भूमि पूजन कराया गया।भूमि पूजन से पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दो मिनट की श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share