डॉक्टरी छोड़ बनीं आईपीएस अधिकारी, जानिए बेहद चर्चित डॉ. नवजोत सिमी की कहानी

कई अन्य उम्मीदवारों की तरह डॉ. नवजोत सिमी को भी सिविल सर्विस में आने के लिए अपने करियर के साथ समझौता करना पड़ा था। डॉ. नवजोत सिमी पंजाब की रहने वाली हैं। उनका जन्म 21 दिसंबर 1987 को पंजाब के गुरुदास पुर में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई पंजाब के पाखोवाल के मॉडल पब्लिक स्कूल से हुई थी। आईपीएस ऑफिसर डॉ. नवजोत सिमी ने बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री हासिल की है। डॉक्टर बनने के बाद उन्हें वह करियर रास नहीं आ रहा था और इसलिए उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। साल 2016 में वह अपने पहले अटेंप्ट में असफल हो गई थीं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2017 में दोगुनी तैयारी के साथ सिविल सर्विस परीक्षा में शामिल हुईं। साल 2017 में अपने दूसरे प्रयास में डॉ. नवजोत सिमी ने 735वीं रैंक हासिल की थी। आईपीएस बनने के बाद उन्हें बिहार कैडर मिला था और फिलहाल वे वहीं पोस्टेड हैं। आईपीएस नवजोत सिमी एसपी के पद पर तैनात हैं। वह अपनी खूबसूरती और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर डॉ. नवजोत सिमी के 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। खूबसूरती में वे मॉडल्स को भी मात देती हैं।


डॉ. नवजोत सिमी आईपीएस अपनी शादी के समय काफी सुर्खियों में रही थीं। उन्होंने 14 फरवरी 2020 को आईएएस तुषार सिंगला से उनके ऑफिस में शादी की थी। इस शादी में सिर्फ उनके बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए थे। काफी रोचक अंदाज़ में हुई यह शादी काफी चर्चा में रही थी। आईपीएस नवजोत सिमी का कहना था कि उनके पास शादी की प्लानिंग करने के लिए समय नहीं था और इसीलिए उन्होंने IAS तुषार सिंगला के ऑफिस में ही शादी कर ली थी। IPS ऑफिसर नवजोत सिमी के पति IAS तुषार सिंगला भी पंजाब के रहने वाले हैं। वह साल 2015 पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी हैं।इंस्टाग्राम पर मशहूर IPS नवजोत सिमी सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पति के साथ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *