शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने सोलानीपुरम क्षेत्र का ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण, सोलानीपुरम की बिजली शहर फीडर से जोड़े जाने के दिए निर्देश
रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने सोलानीपुरम क्षेत्र का ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। विधायक ने सोलानीपुरम क्षेत्र को ग्रामीण फीडर से हटाकर शहरी फीडर से जल्द जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण फीडर से सोलानीपुरम को सुचारू ढंग से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिस कारण समस्या बनी रहती है। यहां की बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए शहरी फीडर से जोड़ी जाएं। सोलानीपुरम क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। क्षेत्र के लोग बिजली के आने जाने की समस्या से काफी परेशान थे। बिजली के आने जाने का मुख्य कारण सोलानीपुरम की बिजली लाइन को ग्रामीण फीडर से जोड़ना बताया जा रहा था। क्षेत्रवासी अपनी समस्या को लेकर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से मिल भी चुके थे। मंगलवार को शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। प्रदीप बत्रा ने सोलानीपुरम क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति शहर के फीडर से जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। शहर विधायक द्वारा सोलानीपुरम की बिजली शहर फीड़र से जुड़वाएं जाने के निर्देश दिए जाने पर पार्षद देवकी जोशी, पूर्व पार्षद रमेश जोशी आदि ने उनका आभार व्यक्त किया है। उम्मीद जताई है कि अब सोलानीपुरम की बिजली आपूर्ति सुचारू होगी और यहां की लो वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने आदर्श नगर, खंजरपुर, शेरपुर, पठानपुरा, सिविल लाइंस आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति के बारे में भी उपभोक्ताओं से जानकारी ली है। उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर की बिजली आपूर्ति सुचारू रहे। इसके लिए सतर्कता बरती जाएं।