राजकीय पशु चिकित्सालय द्वारा स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया, पशु पालकों को पुरस्कार वितरित किए गए
भगवानपुर । राजकीय पशु चिकित्सालय सिकरोड़ा द्वारा विकासखंड भगवानपुर के ग्राम धीर माजरा में विकासखंड स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया है। गोवंश एवं महेश वंशीय पशुओं की विभिन्न श्रेणियों में प्रथम द्वितीय तृतीय वह स्वोत्तम पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ममता राकेश तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे। प्रधान पुत्र रवि कुमार द्वारा पशु पालकों को पुरस्कार वितरित किए गए, सीटू s/o यशपाल के पशु को सर्वोत्तम पुरस्कार प्राप्त हुआ.डॉ बीसी कर्नाटक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार द्वारा लिंग वर्गीकृत वीर्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। तथा पशु पालकों से अनुरोध किया गया कि लिंग वर्गीकृत वीर्य का अधिक से अधिक लाभ उठाए. यह वीर्य जनपद हरिद्वार के सभी कृत्रिम गर्भाधान केंद्रों पर उपलब्ध है जिसकी कीमत 1150 रुपए है, तथा केंद्र, राज्य व अन्य सब्सिडी के बाद यह वीर्य पशु पालकों को २200 की दर पर प्राप्त होगा। कार्यक्रम में डॉ, मुकेश गौड़ डॉ रविंद्र कुमार डॉ पंकज प्रकाश डॉ कमल कांत डॉ राजीव यादव उमेश भट्ट राजवीर सिंह। एसपी सिंह मुकेश ललित मोहन भरत सिंह संदीप कुमार नितिन कुमार गणेश घनेंद्र सिंह आदि ने प्रतिभाग। किया कार्यक्रम में 100 से अधिक पशुपालकों ने प्रतिभाग किया।