पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर युवा मोर्चा शेरपुर द्वारा शुरू किया गया अभियान जारी: सुभाष सैनी, लोजमो युवा मोर्चा ने पौधारोपण किया, लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
रुड़की । लोजमो युवा मोर्चा शाखा शेरपुर रुड़की की ओर से गांव के भूमिया खेड़ा स्थल पर सफाई अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर बोलते हुए लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर युवा मोर्चा शेरपुर द्वारा शुरू किया गया अभियान जारी रखा हुआ है। यह अभियान युवा मोर्चा द्वारा गांव दर गांव रुकना नहीं चाहिए। युवा मोर्चा रुड़की के अध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि वे युवा मोर्चा में रहते हुए उनसे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए भी हर तरह की मदद ले सकते हैं । उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए लोजमो युवा मोर्चा से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें ताकि हम रुड़की जिला बनाओ व शिक्षित युवा बेरोजगारों को रोजगार दो की मुहिम को ताकत दे सकें तथा सरकार को मुहिम को पूरा करने के लिए मजबूर कर सकें । गांव शेरपुर के भूमिया खेड़ा स्थल पर अलग-अलग तरह के पेड़ -पौधों को रोपित किया गया तथा सफाई अभियान चलाया गया । इस मौके पर शेरपुर युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनंत सैनी, महामंत्री अनुज सैनी, उपाध्यक्ष नितिन सैनी, सचिव आशीष सैनी, अमन सैनी, मंथन सैनी, अंकित सैनी, गौरव पाठक, सौरभ कश्यप, आर्यन आदि शामिल रहे।