भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मेयर के खिलाफ किया प्रदर्शन, की नारेबाजी, कहा शहर डेंगू की चपेट में
हरिद्वार । भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो महामंत्री चंद्रकांत पांडे के नेतृत्व में शिव मूर्ति चौक पर हरिद्वार नगर निगम की महापौर के खिलाफ प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की। भाजयुमो कार्यकर्ता शहर में बढ़ते डेंगू, मलेरिया,बढ़ती गंदगी से नाराज थे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजयुमो के मंडल महामंत्री चंद्रकांत पांडे ने कहा कि आज हरिद्वार नगर निगम की महापौर महोदया की नाकामी और नकारे पन के कारण पूरा शहर डेंगू की चपेट में है घर-घर मलेरिया और स्क्रब टायफस जैसी खतरनाक बीमारी दस्तक दे चुकी है लेकिन मेयर और मेयर पति के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है इस विपत्ति काल में भी एक ओर जहां शहरवासी बीमारी की चपेट में है वही मेयर महोदया केवल राजनीति कर रही हैं भाजयुमो उनसे मांग करता है कि पूरे शहर में दवा का छिड़काव कराया जाए और शहर की नगर निगम क्षेत्र की सभी कालोनियों को सैनिटाइज किया जाए अन्यथा आज तो यह धरना है इसके बाद द्वितीय चरण में मेयर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी और महामंत्री तरुण नैयर ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम के काम की बदहाली की कहानी पूरा शहर बयां कर रहा है नगर निगम के द्वारा जो काम किए जाने चाहिए थे वह नहीं हो रहे हैं सारा शहर गंदगी से अटा पड़ा है बार-बार कहने के बाद भी नालियां साफ नहीं हुई है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और मेयर पति अपनी नाटक मंडली के साथ केवल और केवल नौटंकी करने में व्यस्त हैं और राज्य सरकार को गाली देने का काम कर रहे हैं उन्होंने मांग की कि यदि महापौर के रवैय्ये में सुधार नहीं हुआ तो भाजपा कार्यकर्ता मंत्री मदन कौशिक से मिलकर मांग करेंगे ऐसे महापौर को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पांडे और पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने कहा की नगर निगम अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहा है जो काम नगर निगम को करनी चाहिए वह तो नहीं हो रहे हैं इसके उलट मेयर पति कभी फीस कम करने को लेकर तो कभी पुलिया बनाने को लेकर नाटक मंडली के साथ विरोध प्रदर्शन करते नजर आते हैंअगर शीघ्र ही शहर में सफाई व्यवस्था और सैनिटाइजिंग व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो भाजपा कार्यकर्ता महापौर को काले झंडे दिखाने का काम करेंगे शहरी विकास मंत्री के प्रतिनिधि किशन बजाज और भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश पुरी ने कहा कि नगर निगम की महापौर को निर्वाचित हुए लगभग 2 वर्ष बीत चुके हैं उन्हें जनता को यह बताना चाहिए कि इन 2 वर्षों में उनके द्वारा हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए कौन सी नई योजना लाई गई कौन से विकास कार्य किए गए केवल और केवल मेयर और मेयर पति राजनीति करने में व्यस्त हैं और शहरी विकास मंत्री और भाजपा सरकार पर आरोप लगाकर वह अपनी जिम्मेदारी से बचने वाले नहीं है जनता मेयर और मेयर पति की असलियत को अब समझ चुकी है भाजयुमो के जिला मंत्री प्रदीप त्यागी और भाजपा नेता गौरव भारद्वाज ने कहा कि अब शहरवासियों के सब्र का बांध टूट चुका है जिस प्रकार से पूरे नगर निगम की व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है शहरवासी बीमारी की चपेट में है डेंगू और मलेरिया से कई व्यापारियों की जाने जा चुकी हैं लेकिन उसके बाद भी नगर निगम के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है अतः भाजयुमो कार्यकर्ता मेयर को आज खुली चेतावनी देते हैं कि यदि 3 दिन के अंदर शहर में सफाई व्यवस्था और सैनिटाइजिंग व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो मेयर को उनके कार्यालय में काले झंडे दिखाने का काम भाजयुमो करेगा आज के प्रदर्शन में किरण भारद्वाज पंकज शर्मा अनिल पहलवान सुरेंद्र मिश्रा अजीत कुमार पूनम माकन मनीष चौटाला शिवम ठाकुर बृजेश भदौरिया विकल राठी सुंदर शर्मा अर्चित चौहान इष्ट देव सोनी रवि चौहान प्रीतम चौहान कुणाल सिंह लाला राजपूत भूषण सोने जा सोनू कोरी साजन सिंह गोपाल सिंह विनोद कुमार नीरज कोरी अंशुल बालाजी राहुल चंचल गौरव वर्मा राहुल रंगोलियां हरीश कुमार विक्की चंचल बंटी तुषार कुमार अखिलेश कुमार बिक्री देवी निर्मल देवी माधुरी देवी राजेश्वरी देवी बसंती देवी राजू देवी संतोष देवी ऋषि पाल सिंह गंगा देवी सिया राम सिंह भूषण कुमार राजकुमार प्रिंस कपिल त्यागी विष्णु गोस्वामी संजय शर्मा सचिन त्यागीआदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।