लक्सर सीओ मनोज ठाकुर बने एएसपी, एसएसपी ने कंधों पर अशोक स्तंभ लगाकर दी बधाई

 

रुड़की । लक्सर सीओ मनोज कुमार ठाकुर का प्रमोशन एएसपी (अपर पुलिस अधीक्षक) पद पर हो गया है। आदेश आने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने उनके कंधों पर अशोक स्तंभ लगाकर बधाई दी। वहीं कांवड़ मेले में सराहनीय योगदान पर उन्हें एक संस्था ने वीरता पुरस्कार भी दिया।
वर्ष 2015 में देहरादून निवासी मनोज कुमार ठाकुर का चयन उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारी के रूप में हुआ था। प्रशिक्षण के बाद वे नैनीताल, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर और देहरादून के अलावा पुलिस मुख्यालय में सेवारत रहे हैं। 2020 में ऊधम सिंह नगर में रहते हुए उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस महानिदेशक ने उन्हें सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया था। हाल ही में शासन ने उन्हें एएसपी पद पर पदोन्नति दी है। बीते शुक्रवार को एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने उनके कंधों पर स्टार की जगह अशोक स्तंभ लगाकर प्रमोशन की बधाई दी। एसएसपी ने उम्मीद जताई कि प्रमोशन के बाद जिम्मेदारी बढ़ने पर उनकी क्षमता व कार्यशैली और विकसित होगी। शुक्रवार को एक संस्था की तरफ से देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने उन्हें वीरता पुरस्कार 2023 भी प्रदान किया। संस्था ने कांवड़ मेले के दौरान उनकी सराहनीय सेवा के लिए उन्हें यह सम्मान दिया। शुक्रवार को लक्सर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा, एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई मनोज नौटियाल, खेमेंद्र गंगवार, प्रवीण बिष्ट, विपिन कुमार, बबलू चौहान, हरीश गैरोला, एकता ममगाईं, गीता चौहान और अन्य पुलिसकर्मियों ने मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *