देश के लिए निजी स्वार्थों को त्यागकर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का प्रथम योद्वा बना उनका नाम था मंगल पाण्डे, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ब्यूरो ने मनाई क्रांतिकारी मंगल पाण्डे की जयंती
रुड़की । देश की 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम क्रांति के प्रथम नायक शहीद देशभक्त मंगलपांडे की जयंती वर्ष पर भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष अ.मानवाधिकार संगठन ब्यूरो उत्तराखंड ने मोहल्ला पछमी अम्बर तालाब रुड़की निवास स्थान पर शहीद देशभक्त मंगलपांडे जी को श्रध्जंलि सुमन अर्पित किए भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने कहा कि संयोगवश आज भगवान शिव का पवित्र पर्व शिवरात्रि और देशभक्त अमर शहीद मंगलपांडे जयंती का दिन है हम भगवान शिव से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे शहीद जो भारत माता की आजादी हेतु हँसते हँसते शहीद हो गए थे उन्हें भगवान शिव महाकाल उन शहीदो को सदासर्वदा अपने दिव्य पवित्र चरणों मे रखना अथवा उन्हें भारत माता की रक्षा हेतु बार बार मानव जन्म देकर पृथ्वी लोक में भेजना हमसब को ऐसे समस्त शहीदो की सहादत से उनके आदर्शों व सिद्धान्तों को अंगीकार कर भारत माता की सेवा व रक्षा हेतु राष्ट्रदायित्व निभा देशचिंतक व देश प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी व राष्ट्र सुरक्षा व्यवस्था चिंतक अमित शाह के हाथों को मजबूत करें।