कावड़ यात्रा के दौरान सामूहिक रूप से लोगों की आवाजाही रहेगी बंद, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा स्वीकृति लेकर आएंगे तो जल भरकर ले जाने की दी जाएगी अनुमति
हरिद्वार । उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक गुरुवार को कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान सामूहिक रूप से लोगों की हरिद्वार में आवाजाही बंद रहेगी लेकिन जो लोग अपने-अपने राज्यों से स्वीकृति लेकर आएंगे उन्हें यहां से जल भरकर ले जाने की इजाजत दी जाएगी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर तीर्थ नगरी हरिद्वार में जुलाई में होने वाली देश की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा कावड़ यात्रा पर सरकार ने रोक लगा दी है। श्री कौशिक ने हालांकि स्पष्ट किया है की कावड़ यात्रा के दौरान सामूहिक रूप से लोगों की हरिद्वार में आवाजाही बंद रहेगी लेकिन जो लोग अपने-अपने राज्यों से स्वीकृति लेकर आएंगे उन्हें यहां से जल भरकर ले जाने की इजाजत होगी साथ ही परमिशन लेकर आने वाले लोग विधि विधान से यहां पर पूजा एवं जलाभिषेक कर सकेंगे लेकिन किसी भी बड़े समूह के रूप में कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा की सभी कोरोना महामारी के संकट से अवगत हैं ऐसे में सभी राज्य सरकारों से बात करके यह निर्णय लिया गया है अब यह अन्य राज्य सरकारों पर निर्भर है वे किस रूप में यहां लोगों को जल भरने के लिए भेजते हैं।