मेयर गौरव गोयल ने किया नालों की सफाई कार्य का निरीक्षण, कहा बरसात से पूर्व ही नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा

रुड़की । बरसात पूर्व नगर में हो रहे नाले सफाई कार्यों का निरीक्षण करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े नालों के सफाई कार्य को बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए नगर निगम की ओर से नालों की सफाई कार्यो को प्राथमिकता के तौर पर अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत अनेक वर्षों से नगर में नाले सफाई कार्यो में लापरवाही बरती गई तथा वर्षा ऋतु में इसका खामियाजा नगर के विभिन्न मोहल्लों के लोगों को भुगतना पड़ा नगर में जलभराव की समस्या तथा पानी की निकासी नहीं होने से नगर वासियों को जिन समस्याओं से गुजरना पड़ा वह दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के आरंभ होते ही नाले सफाई कार्य युद्ध स्तर पर आरंभ कर दिया गया था।कहा कि बेहतर कोई सफाई नालों से नगर की जनता को राहत मिलेगी।सोलानीपुरम, खंजरपुर तथा आईआईटी से गुजर रहे नालों के सफाई निरीक्षण के दौरान पार्षद देवकी जोशी,भाजपा नेता सुनील साहनी,रमेश जोशी, अजय प्रधान,पूनम देवी, सफाई निरीक्षक राकेश कुमार,जगदीश कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share