भारतीय जनसंघ संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती को कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रुप में मनाया, बच्चों को वितरित किए मास्क, सैनिटाइजर व फल, कहा देश की सेवा में समर्पित था डाॅ मुखर्जी का जीवन

शिवालिक नगर । टीहरी विस्थापित कॉलोनी में मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्म जयंती मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनकी जन्म जयंती को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए जरूरतमंद बच्चों को मास्क , सैनिटाइजर व फल वितरण किए । मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने मुखर्जी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुखर्जी एक कुशल राजनीतिक व शिक्षाविद के रूप में विख्यात थे मुखर्जी जी ने कश्मीर से धारा 370 और 35a हटाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता देश की आजादी, एकता व अखंडता के लिए शहीद हुए महापुरुषों को सदैव नमन करता रहेगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता अंशुल शर्मा, रितेश गोड ,पुरुषोत्तम भारती ,अनिल गुप्ता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share