भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने अधिकारियों संग किया क्षेत्र के गांवों की सड़कों का निरीक्षण, सिकरोढ़ा गांव में क्षतिग्रस्त सड़क देखकर विधायक ने जताई नाराजगी, सड़क बनाने के दिए निर्देश
भगवानपुर । भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने पीडब्ल्यूडी व जिला योजना के अधिकारियों के साथ क्षेत्र के गांवों की सड़कों का निरिक्षण किया। सिकरोढ़ा गांव में क्षतिग्रस्त सड़क देखकर विधायक ने नाराजगी जताई। विधायक ने अधिकारियों को सड़क का कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। सोमवार को भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने सिकरोढ़ा, काॅलसो, हसनपुर, छाप्पुर, इकबालपुर गांव में सड़कों का निरिक्षण किया। जहां जहां सड़क क्षतिग्रस्त पाई गई उन्हें पुनः बनाने के निर्देश दिए गए है। विधायक ममता राकेश ने बताया कि पीडब्ल्यूडी, प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के अंतर्गत आने वाली सड़कों का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ। इन सड़कों को पूर्व में ही पास करा जा चुका है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के सदैव तत्पर है। इस मौके पर अधिशासी अभियंता सतबीर त्यागी, जेई नारायण, जेई जोगेन्दर, अवनीश फारख प्रधान,मन्नवर गौर, राजेश, राजेन्द सिंह, आबाद, दिलशाद, इमरान, ईनाम, चन्दभान, तीर्थ प्रधान, विनित चौधरी, विपिन सिह, प्रदीप सिह आदि मौजूद रहे।