शहर की मुख्य सड़कों की हालत खस्ता, आप कार्यकर्ताओं ने सीएम, राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर सड़कों के गड्ढे भरने की मांग की
हरिद्वार । आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री व शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन प्रेषित गैस पाइपलाइन व भूमिगत विद्युत लाईन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढों की वजह से आमजन को हो रही परेशानी को दूर करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान आप जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि पिछले कई माह से शहर में गैस पाइपलाइन व भूमिगत बिजली लाईन बिछाने का कार्य चल रहा है। जिसके लिए शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गलीयों तक को खोद कर छोड़ दिया गया है। लंबे समय से चल रहे कार्य की गति बेहद धीमी है। कई स्थानों पर कार्य पूरा होने के बाद भी गड्ढों को नहीं भरा जा रहा है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल संज्ञान लेकर व्यवस्था को दुरूस्त कराना चाहिए। जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि बरसात शुरू हो चुकी है। लेकिन गैस पाइपलाइन व भूमिगत बिजली लाईन बिछाने के लिए सड़कों व गलियों में खोदे गए गड्ढों को अभी तक भरा नहीं गया है। खुदी पड़ी सड़कों की वजह से अव्यवस्था का आलम है। गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल भी हो रहे हैं। गड्ढों में बरसात का पानी भरने से कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। सरकार को कार्य की गति तेज करते हुए गड्ढों को तत्काल भरना चाहिए। जिससे लोगों को राहत मिल सके। ज्ञापन देने वालों में इसराईल, अर्जुन सिंह, पवन कुमार, संजू नारंग, राकेश लोहट आदि सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।