मेयर गौरव गोयल ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया, कहा गुणवत्ता का रखा जाए विशेष ध्यान, कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश

रुड़की । मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर में हो रहे अनेक विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखने एवं हो रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर के विकास कार्यों को तिरुपति से पूरा किया जा रहा है तथा क्षेत्र में यहां भी जिस प्रकार की कोई समस्या है उसका निदान करने का पूरा प्रयास हो रहा है।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाएगा और निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।नगर आयुक्त में नूपुर वर्मा ने भी निरीक्षण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए कार्यों में तेजी लाने को कहा।उन्होंने कहा कि नगर निगम जनसमस्याओं का निराकरण तथा क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तत्पर है।नगर सुंदर एवं स्वच्छ बने इसके लिए भी लगातार सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है,ताकि आगामी वर्ष 2021 के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण में रुड़की नगर प्रदेश में एक बार उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त कर सके।इसके लिए मेयर एवं नगर निगम की टीम पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है।पार्षद धीराज उर्फ डिंपल ने भी कहा कि वे अपने वार्ड की सभी समस्याओं को पूरा कराने के लिए तत्पर हैं और वार्डवासियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो तथा उनके प्रयास वार्ड को सुंदर एवं बेहतर बनाने के लिए लगातार जारी रहेंगे।इस अवसर पर डा.मनोज सैनी,अमित वर्मा, अजब सिंह सैनी,रामकुमार सैनी,सनी त्यागी,वरुण सिंह सैनी,अविनाश त्यागी,अनुराग कौशिक, सार्थक गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *