महिला उधमिता विकास की ओर से महिलाओं को मशीन वितरित की गई, कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा नारी सशक्तिकरण के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने चलाई हुई है तमाम योजनाएं
भगवानपुर । महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम में महिलाओं को मशीन वितरित की गई। शनिवार को क्षेत्र के गांव किशनपुर जमालपुर में सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सुबोध राकेश पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण को लेकर चल रही योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए वचनबद्ध है। सरकार तमाम योजनाएं चला रही हैं। महिलाएं आज पुरुषों से कंधा से कंधा मिलाकर चल रही हैं। महिलाएं रोजगार कर खुद को स्वावलंबी बना रही हैं इस मौके पर तबस्सुम, निधि चौहान, तरनूम, अश्वनी, आदित्य, रुबीना, सबीना, शबाना, नूरजहां, अफसाना,शायरा,बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल,नितिन पुंडीर,मैनपाल आदि मौजूद रहे।