किसानों की मांगों का अतिशीघ्र समाधान करे सरकार: स्वामी शिवानन्द महाराज, किसानों की समस्याओं का समाधान ना होने पर कुम्भ मेला के पूर्ण बहिष्कार की चेतावनी
हरिद्वार । युवा भारत साधु समाज के संतों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी शिवानंद महाराज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महन्त जगजीत सिंह महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री महन्त रविदेव शास्त्री महाराज के नेतृत्व में युवा भारत साधु समाज के सन्तांे ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहंुचकर कार्यालय के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन पत्र प्रेषित कर दिल्ली में धरना दे रहे किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग की है। युवा सन्तों ने किसानों की समस्याओं का समाधान ना होने पर हरिद्वार कुम्भ मेला हरिद्वार के पूर्ण बहिष्कार की चेतावनी दी हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी शिवानंद महाराज ने कहा कि देश का अन्नदाता देश की जनता को हर परिस्थिति में अन्न उपलब्ध कराने का कार्य करता हैं, हिन्दू धर्म में अन्न को देवता कहा गया हैं तो अन्न पैदा करने वाले को क्या कहा जाता हैं, यह आप से अच्छा कोई दूसरा नही जानता, किन्तु आज वही किसान दिल्ली की सड़कों पर अपने अधिकारों के लिये धरना प्रदर्शन कर रहा है, तो राजनीति करने वाले असामाजिक तत्व किसानों के आंदोलन को उग्रवाद व खलिस्तान से जोड़ने का षड़यंत्र रच रहे हैं, ऐसे लोग भारत मां के सपूत नहीं हो सकते, किसानों के आंदोलन को धर्मों में बांटने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों पर मुकदमें दर्ज किये जा रहे हैं ये सब वो किसान है जो आपके नेतृत्व में भारत और कृषि का उज्ज्वल भविष्य देखते है, केंद्र सरकार ने देश के अन्नदाताओं के आंदोलन को गंभीरता से अभी तक नहीं लिया हैं। उन्हांेने कहा कि आन्दोलित किसानों की मांगों का तुरन्त समाधान होना चाहिए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महन्त जगजीत सिंह महाराज ने कहा कि कृषि कानूनों की वजह से किसान कृषि कानून को रद्द करने की मांग कर रहा है। सरकार को गंभीरता से इस विचार करते हुए किसानों के हित में कृषि कानून को रद्द करना चाहिए। इसलिए युवा भारत साधु समाज को देश के अन्नदाताओं के समर्थन में बाध्य होकर आज प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन पत्र प्रेषित करना पड़ रहा हैं, जिस पर आप से देश के अन्नदाताओं की समस्याओं का तत्काल समाधान किये जाने की अपेक्षा की गई हैं। यदि समय रहते दिल्ली में धरना दे रहे किसानों की समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो युवा भारत साधु समाज कुम्भ मेला हरिद्वार के पूर्ण बहिष्कार करने पर विचार कर रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता महन्त लोकेश दास महाराज, महन्त सुतीक्षण मुनि महाराज, महन्त दिनेश दास, महन्त हरिहरानंद महाराज, महन्त सुमित दास, महन्त श्याम प्रकाश, महन्त श्रवण मुनि महाराज, महन्त ऋषभ वशिष्ठ महाराज, राजेश रस्तौगी आदि उपस्थित थे।