त्याग, तपस्या और ज्ञान की प्रतिमूर्ति थे फौजी बाबा रामरतन दास महाराज: बाबा हठयोगी, बाबा रामरतन दास महाराज फौजी बाबा के 17वीं पुण्यतिथि पर गुरु महोत्सव में संत समाज ने दी श्रद्धाजंलि
हरिद्वार । उत्तरी हरिद्वार स्थित भूपतवाला की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री माता वैष्णों शक्ति भवन में ब्रह्मलीन फौजी बाबा श्री श्री 1008 रामरतन दास महाराज के 17वीं पुण्यतिथि पर आयोजित गुरु महोत्सव मंे सन्त समाज ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस मौके पर श्रीमहंत बलरामदास महाराज बाबा हठयोगी ने फौजी बाबा रामरतन दास महाराज को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि फौजी बाबा त्याग, तपस्या और ज्ञान की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने जीवन पर्यन्त समाज व देश की सेवा की, फौजी बाबा ने अपना सारा जीवन गीता और उसके ज्ञान के प्रचार-प्रसार में व्यतीत किया। देश में माता वैष्णों देवी का गुणगान किया। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि फौजी बाबा रामरतन दास महाराज का समूचा जीवन देश व समाज को समर्पित था। फौजी बाबा ने जीवनभर देशसेवा के साथ-साथ समाजसेवा, सनातन हिन्दू धर्मालम्बियों को गीता, गंगा और गाय की रक्षा का संदेश दिया। इस अवसर पर श्री माता वैष्णों शक्ति भवन के परमाध्यक्ष महंत दुर्गादास महाराज व श्री माता वैष्णों शक्ति भवन के संचालक महंत सुमित दास महाराज ने अपने सद्गुरु देव ब्रह्मलीन फौजी बाबा रामरतन दास महाराज को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि गुरु के जीवन में आने से जीवन का सब अंधकार समाप्त हो जाता, गुरु के बताये मार्ग पर चलकर समाजसेवा, गौ सेवा, गंगा सेवा व गुरुदेव के आशीर्वाद से गुरु देव के प्रकल्पो को निरंतर गतिमान किया जा रहा है, ये ही गुरुदेव को सच्ची श्रद्धाजंलि है। श्रद्धाजंलि में पहुंचे सभी सन्त-महंत का महंत सुमित दास महाराज ने माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया। श्रद्धाजंलि सभा मंे म.मं. हरिचेतनानन्द महाराज, श्रीमहंत विष्णुदास महाराज, महंत कमलदास महाराज, महंत जगदीशानंद महाराज, महंत प्रेमदास महाराज,महंत शिवानन्द भारती, ऋषि रामकृष्ण महाराज, कोठारी महंत दामोदर दास महाराज, महंत लोकेश दास, महंत केशवानंद, महंत दिनेश दास, रविदेव शास्त्री, महंत नित्यानंद, भारत माता मंदिर के श्रीमहंत ललितानन्द गिरि, मुख्य न्यासी आई.डी. शर्मा शास्त्री, महंत शिवम महाराज, भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी, पार्षद महावीर वशिष्ठ, विनित जौली, कमल बृजवासी, सूर्यकान्त शर्मा, संजय वर्मा, मुख्य यजमान डीसी रैना, हरीश दुआ, अश्विनी चावला, त्रिलोक तनेजा, ओम मदान, दीपक भाटिया, रामनारायण मतीजा, सतीश आहूजा, राजेश रस्तौगी आदि ने श्रद्धाजंलि अर्पित की।