मेयर गौरव गोयल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, निगम में कर्मचारियों के संक्रमित होने पर कराई कोरोना रिपोर्ट
रुड़की । कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके प्रकोप से बचने के लिए जहां सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर जहाँ लगातार जागरूकता अभियान एवं इसके बचाव के उपाय किए जा रहे हैं,वहीं कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। रुड़की नगर निगम में दर्जनभर से अधिक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या हो गई है। एक सुपरवाइजर की मृत्यु के पश्चात नगर निगम में बाहरी लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। मेयर गौरव गोयल सहित निगम से जुड़े सभी कर्मचारियों की कोविड जांच कराई गई है,जिसमें मेयर गौरव गोयल की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे दिन-रात सेवा में लगे हैं तथा उनके स्वास्थ के लिए सभी लोग दुआ भी कर रहे हैं।