भगवानपुर स्थित अधूरे टोल प्लाजा पर शुल्क वसूली का स्थानीय नागरिकों ने किया विरोध, की नारेबाजी
भगवानपुर । भगवानपुर के पास हाईवे पर टोल टैक्स वसूलने में स्थानीय ग्रामीणों को छूट नहीं देने का विरोध शुरू हो गया है। विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में ग्रामीणों ने टोल टैक्स के पास हाईवे पर धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीण स्थानीय लोगों को टोल टैक्स से से रियायत देने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन का काम पूरा कर लिए जाने के बाद अब वाहनों को टोल प्लाजा पर यात्रा शुल्क चुकाना होगा। गुरुवार को टोल प्लाजा का शुभारंभ करते हुए शुल्क वसूली शुरू कर दी गई है। इसके लिए निर्धारित की गई दरों के अनुसार कार समेत हल्के वाहनों को सिंगल यात्रा के लिए 20 रुपये और आने जाने के लिए 30 रुपये शुल्क देना होगा। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि स्थानीय लोगों को टोल टैक्स माफ होना चाहिए। उन्होंने मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को बुलाकर इस बात के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता सुबोध राकेश ने समर्थकों संग धरना दिया। इस दौरान टोल टैक्स के विरोध में नारेबाजी की।