सादा जीवन व उच्च विचार के व्यक्ति थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय, एकात्मवाद व मानववाद नामक पुस्तक लिखी जो आज भी प्रासंगिक: राजीव शर्मा, शिवालिक नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई पंडित दीनदयाल की जयंती
शिवालिक नगर । एकात्म मानववाद के प्रेणता एवं राष्ट्रभावी चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में टीहरी विस्थापित कॉलोनी में सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता के नाते हमें गर्व है की गत वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने गरीबों के कल्याण के अपने अडिग लक्ष्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के दर्शन और अंत्योदय की विचारधारा को साकार कर के दिखाया है पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एक ऐसे युगदृष्टा थे जिनके द्वारा बोये गए विचारों और सिद्धांतों के बीच ने देश को एक वैकल्पिक विचारधारा दी।उनकी विचारधारा सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए थी और भारत को उसके गौरव पर पुनर्स्थापित करने के लिए थी। भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने कहा कि दीनदयाल जी कहते थे कि जब तक हम समाज के गरीब से गरीबn व्यक्ति तक विकास नहीं पहुंचाते तब तक देश की स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं उनकी प्रेरणा से अनेकों राष्ट्र भक्तों ने जीवन के सभी सुखों को त्याग देश सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया।इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र विश्नोई, बुथ अध्यक्ष एसपी बोठियाल, एस के शर्मा, अंशुल शर्मा, सतेंद्र पंवार, रितेश गौड़, पुरुषोत्तम भारती, राजेश बालियान, प्रह्लाद कुमार, सूरज डोभाल, शोभन दत्ता, आदि उपस्थित रहे।