उत्तराखंड के लोक गायक हीरा सिंह राणा के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया, मां गंगा का पूजन कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की

हरिद्वार । उत्तराखंड के लोक गायक हीरा सिंह राणा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए अपनी संवेदनाओ के साथ उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में श्रवण नाथ घाट पर माँ गंगा के समीप लोक गायक स्वर्गीय हीरा सिंह राणा को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर माँ गंगा की विशेष पूजा अर्चना के साथ स्वर्गीय हीरा सिंह राणा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उत्तराखंड के लोक गायक हीरा सिंह राणा की रचनात्मक गीतों से उत्तराखंड का गौरव उत्तराखंड के देवी देवताओं, मठ मंदिरों, देवालयों के पौराणिक इतिहास को अपने गीतों के माध्यम से देश दुनिया में प्रकाशित करते रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से मांग की कि लोक गायक हीरा सिंह राणा की याद में गैरसैंण, देहरादून विधानसभा में उनकी मूर्ति का अनावरण कर, उन्हें याद करते हुए उनके गीतों को राज्य धरोहर के रूप में सदा ही दोहराते रहना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी उनके अमर गीतों को गुनगुनाते हुए स्वर्गीय हीरा सिंह राणा को याद करती रहे। इस अवसर पर उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा लोक गायक, जनगीतकर हीरा सिंह राणा ने उत्तराखंड की देव संस्कृति को अपने गीतों के माध्यम से देश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाया है। उनके निधन से उत्तराखंड की लोक संस्कृति को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा लोक गायक हीरा सिंह राणा हमेशा पहाड़ के दर्द को अपनी कविताओं के माध्यम से दोहराते आये है, उत्तराखंड का गौरव कहलाने वाले स्वर्गीय हीरा सिंह राणा को श्रद्धा सुमन अर्पित है। उनकी लोक गायकी हम सब उत्तराखंड वासियो को हमेशा उनकी याद कराती रहेगी। उत्तराखंड के लोक गायक स्वर्गीय हीरा सिंह राणा को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में व्यापारी नेता राजेश खुराना, संजय बंसल, कुंवर सिंह मण्डवल, डा.अश्वनी, हरिमोहन, सुंदरलाल, हंसराज दुआ, राजेश अरोड़ा, आरएस रतूड़ी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share