भगवानपुर के हाल्लूमजरा गांव में एसबीआई मिनी बैंक प्रबंधक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, उपचार के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस
भगवानपुर । भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाल्लूमजरा गांव स्थित एसबीआई मिनी बैंक के प्रबंधक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार बिलाल अहमद उम्र 22 वर्ष पुत्र महमूद हसन निवासी गांव लाडवा जिला साहरनपुर ने ग्राम हल्लू माजरा चौक के नजदीक एक मिनी बैंक खोली है जिसमें वह प्रबंधक है शाम को वह अपने काम निपटा कर बैंक से वापस जा रहे थे तभी ग्राम मानक माजरा के समीप अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने से घायल बैंक मैनेजर को उपचार के लिए रुड़की स्थित राजकीय चिकित्सालय में लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा बैंक प्रबंधक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीँ पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है। हत्या के कारणों को जानने का प्रयास किया जा रहा है।