भाकियू रोड़ ने चकबंदी विभाग और ऊर्जा निगम के खिलाफ दी आंदोलन की चेतावनी, तहसीलदार को सौंपा पत्र
रुड़की । भारतीय किसान यूनियन (रोड़) ने चकबंदी विभाग और ऊर्जा निगम के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। यूनियन की ओर से इस मामले में तहसीलदार को पत्र सौंपा गया। प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ ने आरोप लगाया कि चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है। सरकार को चकबंदी की धांधली नजर नहीं आ रही है। कहा कि ऊर्जा निगम के अधिकारी छोटी-छोटी बात को लेकर लगातार किसानों का शोषण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गन्ना का बकाया भुगतान नहीं हुआ है और न ही गन्ने के दाम घोषित हुए हैं। उन्होंने बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान का मुआवजा जल्द देने की मांग की।
युवा प्रदेश अध्यक्ष सचिन टोडा ने कहा कि किसानों को लेकर कोई भी विभाग गंभीर नहीं है। यही हाल रहा तो किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। जावेद अली ने आरोप लगाया की किसानों के साथ चकबंदी विभाग धोखा कर रहा है। यूनियन ने तहसीलदार शालिनी मौर्य को ज्ञापन सौंपा।