लघु व्यापारियों ने किया नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव, महाकुंभ मेला से पहले रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रस्तावित वेंडिंग जोन में स्थापित किए जाने की मांग दोहराई
हरिद्वार । फुटपाथ के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स कारोबारी लघु व्यापारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार 17 को स्ट्रीट वेंडर्स डे रेडी पटरी दिवस के अवसर पर देवपुरा चौराहे से नगर निगम मुख्य नगर आयुक्त के कार्यालय तक रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने भारी तादात में नगर आयुक्त के कार्यालय का घेराव किया । लघु व्यापारियों की जन चेतना रैली निगम आयुक्त के कार्यालय पर सभा के रूप में तब्दील हो गई । लघु व्यापारियों ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के तहत महाकुंभ मेला 2021 से पहले रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रस्तावित वेंडिंग जोन में स्थापित किए जाने की मांग को दोहराया गया । लघु व्यापारियों ने प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए पूर्व से 2018 के नगर निगम में पंजीकृत लघु व्यापारियों को लाइसेंस व परिचय पत्र दिए जाने की मांग को भी दोहराया । इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा 2014 में 20 जनवरी को भारत के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को केंद्र सरकार द्वारा संरक्षण दिए जाने को लेकर 2004 में राष्ट्रीय फेरी नीति 20 जनवरी को घोषित की गई थी तब से नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स इंडिया अपने केंद्रीय संगठन नासवी के आव्हान पर रेडी पटरी दिवस 20 जनवरी को मनाया जाता है। उत्तराखंड राज्य में केंद्र सरकार के निर्देशन में राष्ट्रीय आजीविका मिशन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का शासन देश घोषित किया जा चुका है लेकिन नगर निगम की लापरवाही अधिकारिक इच्छाशक्ति ना होने के कारण उत्तराखंड राज्य में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को राज्य सरकार का संरक्षण पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है। संजय चोपड़ा ने नगर निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा के आगामी 20 फरवरी तक महाकुंभ मेला 2021 के दृष्टिगत पंजीकृत लघु व्यापारियों को लाइसेंस व परिचय पत्र वह वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित नहीं किया गया तो 22 फरवरी से नगर निगम आयुक्त के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जाएगा इसकी समस्त जिम्मेदारी हरिद्वार नगर निगम प्रशासन की होगी । इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत ,ज्वालापुर नगर अध्यक्ष जय भगवान सिंह , उत्तरी हरिद्वार अध्यक्ष सतीश प्रजापति, मध्य हरिद्वार अध्यक्ष मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से कहा रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स रेडी पटरी दिवस मना रहे हैं लेकिन इतने समय से संघर्ष के बावजूद भी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को उत्तराखंड राज्य में स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट होने के बावजूद भी न्याय की दरकार है । उन्होंने कहा आगामी 20 फरवरी तक यदि लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों पर युद्ध स्तर पर कार्रवाई नहीं होती है तो एसोसिएशन संयुक्त रूप से नगर निगम के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाएंगे । उन्होंने यह भी कहा धर्मनगरी हरिद्वार में रेडी पटरी का लघु व्यापारी संगठित है और अपने संगठन की शक्ति के रहते हुए उत्तराखंड राज्य में नगरीय फेरी नीति नियमावली राज्य सरकार से घोषित करा गई है ।लघु व्यापारी व्यवस्थित किए जाने की मांग को दौहराते रहेंगे। स्ट्रीट वेंडर्स दिवस के अवसर पर जन चेतना रैली में नगर आयुक्त के कार्यालय को घेराव करते वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता राजाराम विजेंदर गौतम जय सिंह बिष्ट वीरेंद्र कुमार प्रभात चौधरी असीम जोशी रोहित शेट्टी संजय अरोड़ा युसूफ खान हरपाल सिंह सुनील शर्मा तेजपाल सिंह सतीश कुमार राजकुमार एंथनी ओमप्रकाश कालिया कुंदन सिंह कश्यप राजू जैन सुमन गुप्ता आशा देवी कश्यप सुमित्रा देवी गीता देवी सुनीता गुप्ता माया देवी सुनीता चौहान पुष्पा दास मंजू देवी आशा अरोड़ा मंजू पाल आदि भारी तादाद में लघु व्यापारी शामिल हुए ।