दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के छात्रों ने देखा परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण, कहा प्रधानमंत्री ने बढ़ाया हमारा मनोबल

रानीपुर । दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के विद्यार्थी और शिक्षक ‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के सीधे प्रसारण द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रुबरू हुए और उनके विचार सुने। डीपीएस रानीपुर ने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए व्यवस्थाएं की थी। दो अलग-अलग ऑडिटोरियम में लगभग 900 बच्चों ने ‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। प्रसारण के समापन के बाद विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए तथा प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए विशेष रूप से उनके वह वक्तव्य जिसमें उन्होंने इसरो द्वारा चन्द्रयान 2 के लांच का उदाहरण देते हुए असफलता को सफलता में परिवर्तित करने के जज्बे को परिभाषित किया। उसका विद्यार्थियों ने तालियों से स्वागत किया तथा प्रेरणा प्राप्त की। कक्षा 12 के छात्र अतीप बहुखण्डी, ध्रुव अरोड़ा, ऋषि गर्ग, चिकिर्षा गुलाटी, अक्षत रावत, हार्दिक गर्ग, ओम जग्गा, मयंक सिंघल, रामांश, श्रुति तोमर, सारा अल्ताफ, मिहिर सैनी, मन ननकानी एवं मिताली गंभीर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चर्चा के माध्यम से छात्रों को भी पूर्ण महत्ता प्रदान की है। जिस प्रकार हमारे अभिभावक हमें सही राह बताते हैं उसी प्रकार प्रधानमंत्री ने भी परीक्षा के कठिन समय में हमारे तनाव को कम करते हुए इस दौर से कैसे गुजरा जाए और हमारी मनोदशा किस प्रकार की होनी चाहिए, के बारे में जानकारी देकर हमारा मनोबल बढ़ाया है। साथ ही हमारे अभिभावकों को दिए गए सुझावों तथा संदेशों ने भी हमें खासा प्रभावित किया है। डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा और शिक्षकों ने भी बच्चों के साथ इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा तथा प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *