प्रवीन मित्तल अध्यक्ष, वासु चौहान बने महामंत्री, प्रदेश व्यापार मण्डल की पुरानी अनाज मंडी इकाई गठित
हरिद्वार । प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप व संरक्षक मण्डल से विचार विमर्श कर ज्वालापुर में पुरानी अनाज मंडी इकाई का गठन किया। नवगठित इकाई में प्रवीन मित्तल अध्यक्ष, वासु चौहान महामंत्री, शानू अंसारी कोषाध्यक्ष,दीपक सेठी उपाध्यक्ष, सौरभ अग्रवाल व सतीश चैहान सचिव तथा खुशहाल मित्तल उपकोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए। जबकि राममोहन गुप्ता, दीपक गोयल, दीपक अग्रवाल, रामस्वरुप चौहान, दिनेश अग्रवाल, अनिल चौहान व अरविन्द चौहान को संरक्षक मनोनीत किया गया। व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि कोरोना के हालात के बाद व्यापारी पूरी तरह टूट गया है। ऐसे मे पुलिस को हेलमेट और अन्य चालान मे नरमी बरतनी चाइए और व्यापारी ही नहीं आम आदमी की भी आज हालत खराब है। ऐसे मे भूलवश यदि कोई छोटी गलती कर भी देता है तो उसको माफ करने का समय है। यदि बार बार वही व्यक्ति गलती करता है तो उसका चालान करना करना चाहिए। घर के लालन पालन और सभी जरूरी खर्च तो बने हुए है। परंतु व्यापार और रोजगार पूरी तरह खत्म हो गए हैं। ऐसे मे सभी के साथ नरमी बरती जानी चाहिए। पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि व्यापारियों से लेकर आम आदमी की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। ऐसे में हर चैक पर चालान से हालत और बिगड़ रहे हैं। इसको इंसानियत की नजर से देखे जाने का समय है। जिला महामंत्री डा.विशाल गर्ग व युवा जिला अध्यक्ष पार्षद अनुज सिंह ने कहा की चारों और से पड़ रही मार ने जीवन को हिला कर रख दिया है ऐसे मे पुलिस को जनता का साथ देना चाइए और चालन करने में नरमी का रुख उअपनाना चाहिए व लोगों को भी सभी जरूरी चीजें साथ ले कर चलना चाहिए। इस दौरान चौक बाजार व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुधीश, जिला उपाध्यक्ष कुलवंत चड्ढा, महानगर संगठन मंत्री दीपक नेगी, अंकित चौहान, कुँवर बाली व विक्रम सिंह आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।