चालीस हजार नकदी लूटने के दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से कुछ नगदी बरामद, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ऑटो कब्जे में लिया
हरिद्वार । वाहन खरीदने के लिए नकदी लेकर जा रहे रायवाला निवासी व्यक्ति से लूट के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गोहरी माफी थाना रायवाला निवासी जितेंद्र सिंह नेगी ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह गाड़ी खरीदने के लिए घर से पैसे लेकर गुजरात जा रहा था। हरिद्वार बस अड्डे पर मिले तीन लोग उसे आॅटो में बैठाकर डाम कोठी के निकट गणेश घाट पर ले गए और उसकी जेब में मौजूद 40 हजार रूपए व मोबाइल फोन छीन लिया। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नारायणी शिला मंदिर के पास से दो आरोपी आशीष पुत्र अनिल निवासी सीतापुर थाना ज्वालापुर व रविन्द्र पुत्र ईश्वर सिंह निवासी जगजीतपुर कनखल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 23,500 रूपए की नकदी भी पुलिस ने बरामद की है। घटना में प्रयुक्त आॅटो को भी कब्जे में लिया गया है।